मजेदार चुटकले
शायर घर मे पत्नी के साथ बैठा है,
तभी प्रेमिका का मिसकॉल आता हैं..
तभी प्रेमिका का मिसकॉल आता हैं..
शायर का प्रेमिका को शायरी में जवाब:
हवा की लहरें बनके मेरी खिड़की मत खटखटा,
मैें बंद खिड़की में बवंडर संभाल के बैठा हूँ
मैें बंद खिड़की में बवंडर संभाल के बैठा हूँ
लालू चाचा दूर के
चारा खाये चूर के
नितीश को दिया प्याली में
समधी को दिया थाली में
नितीश गए रूठ
गठबंधन गया टूट!!
चारा खाये चूर के
नितीश को दिया प्याली में
समधी को दिया थाली में
नितीश गए रूठ
गठबंधन गया टूट!!
वो तो भगवान का शुक्र है कि
पति अक्सर सुन्दर ही होते हैं
पति अक्सर सुन्दर ही होते हैं
वरना दो दो लोगों का
ब्यूटी पार्लर जाना कितना भारी पड़ता़!
ब्यूटी पार्लर जाना कितना भारी पड़ता़!
कुछ अमीरों की चर्चा…😳😳
किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 20 लाख को किसी ने 50 लाख का बताया
और जब यही बात एक गाँव के आदमी से पूछी गई तो उसने बताया की मै जहा सुबह लोटा लेके जाता हूँ उस खेत की कीमत 7 करोड़ है
और ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदल देते है !!
कर्मचारी: साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?
साहब: क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।
साहब: क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।
पत्नी : अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं ?
पति : हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी: राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूं कि छील लोगे इतने कि कम लूं
पति : हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो
पत्नी: राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूं कि छील लोगे इतने कि कम लूं
एक आदमी घर पर DVD देख रहा था और जोर जोर से चीखने लगा .....😨
नहीहिहिहिहिहिहिहिहिहिहिहिह!!!!!!!!😱
घोड़े🐎 पर से मत उतर.. पागल मत उतर ..
ये एक चाल है!! यहाँ जाल बिछा है।।
कुत्ते की मौत मरेगा साले..
पत्नी किचन से: कोन सी फिल्म देख रहे हो ?
आदमी: हमारी शादी की DVD!!
आदमी: हमारी शादी की DVD!!
😂😂😂😂😂😂
No comments:
Post a Comment